
राजसमंद, चेतना भाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम ने केलवाड़ा कस्बे में खाद्य पदार्थो की दुकानो का निरीक्षण किया। खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने एवं अवधीपार सामग्री का विक्रय नहीं करने के लिए चेतावनी दी। उपखण्ड क्षेत्र के उदयपुर रोड़ स्थित कुणाल ट्रेडिंग नामक खाद्य प्रतिष्ठान पर अवधि पार नमकीन, पान मसाला तथा रोस्टेड चने मिलने पर सामग्री को मौके पर पर नष्ट किया गया। विभाग ने प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया तथा मिर्ची पाउडर का नमुना लिया गया।