खमनोर। ग्राम पंचायत शिशोदा के ग्रामीणों ने शिशोदा भैरव के मंदिर के सामने हो रहे आम रोड पर अतिक्रमण व दुकानदार द्वारा अनाधिकृत रूप से श्रद्धालुओं से पैसा वसूल करने को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि शिशोदा निवासी शंकरलाल पुत्र हेमराज सोनी पुष्कर सोनी, लीलाधर पुत्र शंकर लाल सोनी द्वारा पूर्व में शिशोदा ग्राम स्थित भेरुजी बावजी के मंदिर के सामने रास्ते में अतिक्रमण कर आम रास्ता अवरुद्ध कर दिया है तथा कृषि भूमि में औद्योगिक कार्य किया जा रहा है। अतिक्रमियों द्वारा ग्राम पंचायत से कोई स्वीकृति भी नहीं ली है। यहां हर रविवार के दिन लगने वाले मेले व आम दिनों में मंदिर आने वाले आम श्रद्धालुओं को भी परेशान किया जाता है। दुकान से प्रसाद एवं अगरबत्ती लेने के लिए मंदिर के आगे खड़ा होकर रास्ता अवरुद्ध किया जाता है। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनके परिवार के सदस्यों द्वारा मंदिर के बाहर रविवार के दिन रोड पर मेले में दुकान लगाने वालों से अनधिकृत रूप से किराया राशि के रूप में पैसे वसूल किए जाते है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
खनिज प्रतिष्ठान के स्वीकृत कार्यों के कार्यादेश शीघ्र जारी हो: माहेश्वरी
राजसमंद। विधायक किरण माहेश्वरी ने जिला खनिज प्रतिष्ठान के स्वीकृत कार्यों के कार्यादेश की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से प्रतिष्ठान के सारे कार्य बंद पड़े है। इस कारण क्षेत्रीय विकास को ग्रहण लग गया है। अब सभी कार्य समय सीमा में पूरे हो। माहेश्वरी ने कहा कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में खनिज प्रतिष्ठान से 150 करोड़ रुपयों के कार्य प्रस्तावों में से 63 करोड़ रुपए के ही प्रस्ताव स्वीकृत हुए है। विधायक ने प्रभारी मंत्री एवं प्रतिष्ठान अध्यक्ष उदयलाल आंजना से अनुरोध किया है कि सभी स्वीकृत कार्य समय सीमा में पूर्ण हो एवं गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो।