शिशोदा कला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित म्हारी योजना, म्हारो अधिकार अभियान की दी जानकारी

0

राजसमन्द, चेतना भाट। जिले के खमनोर पंचायत के शिशोदा कलां ग्राम पंचायत में म्हारी योजना, म्हारो अधिकार अभियान के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश शर्मा के निर्देशानुसार प्राधिकरण पूर्वकालिक सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए  विधिक सेवाएं योजना 2015 विषय पर आधारित था।  प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित कामगारों तक आवश्यक विधिक सेवाओं को संस्थागत बनाना, सरकारी प्राधिकरण से सहयोग कर तथा जनहित याचिका द्वारा विधान, क्रियांवयन में दूरी को समाप्त करना, कामगारों को कार्य के लिए अच्छा वातावरण, आजीविका एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना आदि है। उन्होंने म्हारी योजना म्हारों अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आमजन में अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करें ताकि पात्र व योग्य व्यक्ति जनकल्याणकारी योजना से जुड़ सके। इस अवसर पर लाखनसिंह चौधरी, हरिओमसिंह चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रामसिंह चौहान, प्राधिकरण के यशोदानंदन गौतम, पैरा लीगल वॉलेंटियर भावेश जोशी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here