खमनोर। महिला एवं बाल विकास विभाग, हिन्दुस्तान जिंक एवं जतन संस्थान द्वारा संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत जिले में कुपोषण को मिटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अम्मा गाइड के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जांच शिविर का बुधवार को समापन हुआ। खुशी ब्लाक समन्यवक प्रमोद सारण ने बताया शिविर में खमनोर ब्लाक के सभी 41 ग्राम पंचायतों में कुल 43 शिविर लगाए गए। जिसमें 190 आगनवाड़ी केन्द्रों के करीब 1325 बच्चो का एएनएम, आशाओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा वजन, लम्बाई, एमयूएसी अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में चयनित बच्चों का साप्ताहिक रूप से आगे भी एएनएम, आशाओं एवं कार्यकर्ताओं सहित खुशी समंयवक द्वारा 12 सप्ताह तक फोलोअप लिया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य परामर्श एंथ्रोमेटिक जांच और अमृत पोषण दिया जाएगा।
प्रताप कप क्रिकेट प्रतियोगिता एक से
खमनोर। जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल खमनोर, इलेवन ईस्टार क्लब खमनोर एवं आयोजन समिति खमनोर के तत्वावधान में प्रताप क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2021 सीजन 5 का एक से सात जनवरी तक महाराणा प्रताप स्टेडियम मलीदा में आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति के रामचंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।