
राजसमंद, चेतना भाट। जन चेतना ग्राम विकास संस्थान पीपली अहिरान के तत्वावधान में गुरूवार को पीपली अहिरान ग्राम पंचायत के मेघाखेड़ा गांव में तुलसी पौधा वितरण, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मानवीय आचरण गोष्ठी एवं पौष्टिक खुराक वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने कई परिवारों को तुलसी पौधे वितरण करते हुए तुलसी पत्रों की उपयोगिता समझाई। इसके बाद आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कार्यकर्ता सीमा अहीर ने बस्ती से रोगियों को शिविर स्थल लाकर उपचार कराने में सहयोग दिया। इस दौरान लोगों को मास्क वितरण कर महामारी से बचाव के लिए इनका उपयोग करने के लिए सजग किया वहीं सभी से अपना मानवीय कर्तव्य निभाने का आह्वान किया। साथ ही वृद्धजनों को स्वस्थ रहने के व्यावहारिक तरीके भी बताए। इस दौरान अधिकांश महिलाएं हाईपर एसीडिटी, पैप्टिक अल्सर एवं खून की कमी से पीडि़त पाई गई जिन्हें बचाव के उपाय समझाए गए। कार्यकर्ता मुकेश साहू, पिंकी अहीर आदि ने सहयोग दिया। अंत में हरिहर सेवा संस्थान की ओर से पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया। इसके बाद पीपली अहिरान में रोगियों का फोलोअप उपचार कर दवाईयां प्रदान की गई।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की संभागीय आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की मांग
राजसमंद। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा ने संभागीय आयुक्त जोधपुर द्वारा महिला शिक्षकों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में जिलाध्यक्ष नारायणसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर आयुक्त के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। जिला मंत्री यशवंत कुमार जोशी ने बताया कि हाल ही में संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. समित शर्मा द्वारा पाली जिले के राउमावि सिणगारी में निरीक्षण के दौरान महिला प्रधानाचार्या के साथ अभद्र एवं निंदनीय व्यवहार कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का विरोध करता है तथा आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राजेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला संगठन मंत्री राजेंद्रसिंह चुण्डावत, जिला महिला उपाध्यक्ष मधु पालीवाल, जिला महिला संगठन मंत्री पुष्पा जोशी, राजसमंद ब्लॉक अध्यक्ष विनोद आचार्य, दलपतसिंह पंवार, मनोजसिंह राजवा, सद्दीक मोहम्मद, बद्रीलाल कुम्हार, सुनील कुमार माली, ऋषिकेश गुर्जर, बाबू लाल एचरा, रोशनलाल टाक, मीडिया प्रभारी उदय लाल पालीवाल, राजसमंद पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह कुंपावत, रामनाथ सिंह, खुशहाल दास, भगवती लाल पालीवाल, राजेंद्र सिंह राठौड़, मोहनलाल जाट, राजू सिंहए सहित कई शिक्षक मौजूद थे।