कार्यकर्ताओं ने मनाया परिषद का 66वां अधिवेशन
राजसमंद, चेतना भाट। एबीवीपी केलवा नगर इकाई में परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन वर्चुअल माध्यम से लाइव दिखाया गया। परिषद नगर मंत्री ओमप्रकाश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम में स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प जिला सयोंजक नीलेश पालीवाल, जिला सोशल मीडिया संयोजक गुंजन शर्मा का प्रवास रहा। प्रकल्प जिला संयोजक निलेश पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यवाह सुरेश जोशी, अध्यक्षता एबीवीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. छगनभाई पटेल व विशेष अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी थे। इस अवसर पर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य चेतन जोशी, संजय सांवरिया, एसएफएस जिला संयोजक नीलेश पालीवाल, मीडिया संयोजक गुंजन शर्मा, नगर सहमंत्री रतनलाल भील, ललित कुमावत तासोल, मुकेश गुर्जर जेतपुरा, नगर छात्रा प्रमुख नेहा जीनगर, सह प्रमुख तविशा शर्मा, सह प्रमुख टीना रेगर, नगर एसफडी प्रमुख दीपक चंदेल, सह प्रमुख दिनेश पूर्बिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीबीए की 2 छात्राओं को इंस्पायर अवॉर्ड
राजसमंद। दी क्रिएटीव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 2 छात्राओं को इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। संस्थान निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलोजी के डिपार्टमेंट ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलोजी द्वारा विद्यालय की छात्राओं हिमांशी सनाढ्य व रितिका श्रीमाली को इंस्पायर अवॉर्ड मानक से सम्मानित करने के लिए चयन किया। दोनों छात्राओं को अपने इनोवेटिव आईडिया को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए मूर्त मॉडल व प्रोजेक्ट बनाने के लिए विभाग द्वारा 10 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र के साथ दी जाएगी।