उदयपुर। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल टूर्नामेंट में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी इस नाकामयाबी से खफा टीम के फैंस इतने घटियापन पर उतर आए हैं कि सोशल मीडिया उनकी पत्नी साक्षी को टैग मासूम बेटी जीवा से रेप करने की धमकी दे रहे हैं। फैंस की इस शर्मनाक हरकत पर कई सेलिब्रेटी ने गुस्सा जाहिर किया हैं। कई ने इस मामले में ट्वीट कर प्रधानमंत्री को शिकायत तक की है।
12 बोल पर बने सिर्फ 11 रन…और गिद्ध की तरह टूट पड़े ट्रोलर
ये विवाद दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आखिरी मैच से जुड़ा है। इस मैच में धोनी की टीम ने कोलकाता को 157 रन का लक्ष्य दिया था और आखिर में 10 रन से मैच गंवा दिया। इसी मैच में धोनी अपनी कप्तानी पारी में 12 बोल पर मात्र 11 रन ही बना पाए थे। उनकी इसी नाकामयाबी पर ट्रोलर गिद्ध की तरह उनपर टूट पड़े। इस पूरे डर्टी गेम में उनके परिवार तक को घसीट डाला। क्या यही है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता? ऐसी स्वंत्रता के हम कतई पक्षधर नहीं है जिसका इस्तेमाल देश की बेटियों को ज़लील करने के लिए किया जा रहा हो।
ऐसा रहा है धोनी का क्रिकेट करियर
धोनी को 18 साल की उम्र में 1999-2000 में रणजी ट्रॉफी में बिहार की टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
धोनी ने 23 दिसंबर 2004 में बंगलादेश के खिलाफ करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। हालांकि इस मैच में वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपनी कप्तानी में देश को तीनों फॉर्मेट में विजेता बनाया। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में T-20 वर्ल्ड कप, 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नम्बर 1 पर पहुंच गई थी।