कराई के उपला भीलवाड़ा की घटना
खमनोर। खमनोर थाना क्षेत्र के कराई के उपला भीलवाड़ा में बीती रात को पत्नी के चरित्र पर शंका को लेकर पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर में लठ से वार कर दिया। सिर में गंभीरा चोट लगने से अधिक मात्रा में खून बहने के कारण विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी कैलाशचन्द्र, एसआई शांतिलाल मीणा, हेडकांस्टेबल हरिसिंह, कांस्टेबल हीराराम देवासी ने शव को खमनोर मोर्चरी में रखवाया एवं पीहर पक्ष को सूचना दी। थानाधिकारी कैलाश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता कन्ना पुत्र दोला गमेती निवासी कुण्डाल कटार ने रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व मृतक सविता का विवाह कराई निवासी दुर्गेश पुत्र सोहनलाल गमेती के साथ हुआ था। करीब 8 दिन पूर्व सविता व दुर्गेश के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिस पर सविता के ससुर सोहन लाल ने सविता के पिता को कराई बुलाया। पिता कराई आने के बाद अपनी पुत्री सविता को लेकर कुण्डाल लेकर चला गया। 3 दिन पूर्व कराई से सविता का ससुर सोहनलाल व परिवार के सदस्य कुण्डाल आकर सविता को वापस कराई लेकर चले गए। शनिवार को शाम करीब 5 बजे दुर्गेश को सविता के चरित्र को लेकर शंका होने से दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर दुर्गेश ने आवेश में आकर सविता के सिर में लठ से वार कर दिया। सविता के सिर में गंभीरा चोट लगने व अत्यधिक रक्त स्त्राव होने मौके पर मौत हो गई। ससुराल पक्ष के परिजनों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा शव को कब्जे में लेेकर खमनोर मोर्चरी में रख पीहर पक्ष को सूचित किया। रविवार सुबह पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतका के पिता को सुपुर्द किया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।