
राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में अज्ञात बदमाश द्वारा 17 नवंबर की शाम को एक किराणा व्यापारी के साथ बदमाश ने नकदी से भरा बैग छीनने का प्रयास करने के मामले में कुंवारिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की है। घटना को लेकर आ्िरोशित व्यापार मंडल के सदस्यों शुक्रवार को थानाधिकारी पेशावर खान को ज्ञापन सौंपकर बदमाश को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि व्यापारी के साथ 17 नवंबर को चाकू दिखाकर बैग छीनने का प्रयास करने की घटना को लेकर गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में व्यापारी के साथ आमजन भी परेशान हैं। घटना के बाद थानाधिकारी से कस्बे में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सैफ्फुद्दीन बोहरा, गिरिराज काबरा, कैलाशचंद्र गौड़, गोपाल सालवी, प्रवीण पीपाड़ा, ओमप्रकाश चावला, कुलदीप यादव, वार्ड पंच शेषमल प्रजापत, राम प्रकाश सोमानी, विपिन तातेड़, धनराज टांक सहित व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद थे।