देलवाडा। अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद देलवाड़ा, सर्व हिंदू समाज एवं स्थानिय वैष्णव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम देलवाड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुजारियों की भूमि के नाम पर करौली जिले के निवासी बाबूलाल वैष्णव की हत्या कर दी गई व जोधपुर जिले में भी हर्षा वैष्णव के साथ में भी गैंगरेप और हत्या कर दी गई। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर वैष्णव बैरागी समाज के साथ आमजन ने भूमाफिया और दबंगों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। पूरे राजस्थान में जिस प्रकार की घटनाएं घट रही है इससे समाज वह युवाओं में रोष है। इस पर आमजन को सुरक्षा दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रही इंस हिंसा पर भी लगाम लगाई जाए। इस दौरान अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट अशोक वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज देलवाड़ा अध्यक्ष भुरदास वैष्णव, जिला प्रतिनिधि सेवादास वैष्णव, उपाध्यक्ष महावीर वैष्णव, केतन लक्षकार, बजरंगप्रसाद शर्मा, महावीर वसीटा, सीताराम वैष्णव, गणेश वैष्णव, तहसील संयोजक हिम्मत वैरागी उपस्थित थे।