
राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के युवा एवं महिला परिषद ने जोधपुर जिले के लाहोवट क्षेत्र मैं बैरागी समाज की नाबालिग बेटी से गैंग रेप कर निर्मम हत्या करने के मामले में कार्यवाही की माग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अरविंदकुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 20 सितंबर 2020 को नाबालिक लडक़ी को महिपाल बिश्नोई व उसके साथियों ने हत्या कर रेलवे लाइन पर डाल दिया और व्यक्ति व्यक्ति के साथी लडक़ी को कई दिनों से धमका रहे थे। जबकि लडक़ी ने उनकी बात नहीं मानी तो उसको अपने हाथ से उठाकर ले गए और उसके साथ गैंग रेप करके उसकी निर्मम हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को रेलवे पटरी पर डाल दिया। इस प्रकरण की पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीडि़त परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री के गृह जिले का प्रकरण है इस प्रकरण पर यदि कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो पूरे प्रदेश के साथ अन्य जगहों पर बेटियां कैसे सुरक्षित रह पाएगी। बैरागी समाज की बेटी के साथ हुई इस अपराधिक घटना से वैष्णव समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। परिषद ने उक्त घटना की निंदा करता है और पुलिस के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की मांग। ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट अशोक वैष्णव, जिलाध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र वैष्णव, युवा जिला महामंत्री बजरंग वैष्णव, जिला विधि सलाहकार परसराम वैष्णव, मीडिया प्रभारी दिलीप वैष्णव, शम्भूदास वैष्णव, दिलीप वैष्णव, गोर्धनदास वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्षा वीना वैष्णव, जिलाध्यक्ष श्यामा वैष्णव सहित समाज के लोग मौजूद थे।