वैष्णव प्रिमियर लीग में हुए रोचक मुकाबले सरदारगढ ने लोहानगढ़ को हराया

0
राजसमंद। तासोल में आयोजित वैष्णव प्रिमियर लीग में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को पारितोषिक देते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती तासोल खेल मैदान पर चल रही वैष्णव प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों में सरदारगढ की टीम ने लोहानगढ को 15 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वही अन्य रोचक मैच में कुंवारिया ने रेलमगरा को पराजित किया। मैन ऑफ द मैच रहे विनोद वैष्णव ने 74 रनों की पारी खेली। प्रतियोगिता प्रभारी दिलीप वैष्णव मांडक ने बताया कि अन्य मैचों में गुगली ने देवगढ़ को, रेलमगरा ने लगान क्लब राजसमंद को, गौमाता क्लब कुंवारिया ने नाथद्वारा को, खजूरिया श्याम क्लब राजसमंद ने वैष्णव इलेवन जेतपुरा को, मेजबान तासोल ने रघुनंदन क्लब नाथद्वारा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस दौरान उप सरपंच लक्ष्मणदास वैष्णव, वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, भजन गायक लेहरुदास वैष्णव, भरत वैष्णव पड़ासली, दिलीप वैष्णव, विनय वैष्णव, चेतन वैष्णव, मुकेश वैष्णव सियाणा, गोवर्धन वैष्णव कुंवांरिया, नारायण वैष्णव बामन टुकड़ा, श्रवण वैष्णव, गौरव वैष्णव, सांवरिया वैष्णव रेलमगरा आदि अतिथि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here