वेब सीरिज देखने वाले इस लड़के ने कर दिया जांफड़ काम की आप कहेंगे शाबाश

0

उदयपुर। ब्लेक एंड वाइट टीवी से रंगीन टीवी और फिर रंगीन परदे की रूपहली दुनिया कोरोना के बाद से वेब सीरिज में शिफ्ट हो चुकी है। इन दिनों तरह तरह की वेब सीरिज अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में है। इसके इतर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इसी वेब सीरिज की बदौलत 75 लोगों की जान बच गई। हुआ यूं कि मुंबई का एक इलाका है डोम्बिीवली का कोपर। यहां दो इमारतें पहले से जर्जर अवस्था में थी। गुरुवार सुबह अचानक एक जर्जर इमारत भरभराकर जमीन पर गिर पड़ी। इस इमारत के कुछ हिस्से दरकना शुरू हुए ही थे कि इसी इमारत में रहने वाले एक 18 साल के लड़के ने इस मंजर को देख लिया। कुनाल नाम का ये लड़का दरअसल रात को लेट तक वेब सीरिज देख रहा था। यही नहीं हादसा जब हुआ तब भी कुनाल की वेब सीरिज चल रही थी। कीचन का एक हिस्सा गिरने ही वाला था कि कुनाल ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। कुनाल के अलर्ट करने से सभी बिल्डिंग से बाहर निकल गए।


9 महीने पहले ही बताया था खतरा है


बताया जा रहा है कि हादसे में इमारत भले ही क्षतिग्रस्त हो गई हो लेकिन कुनाल की वजह से पूरी बिल्डिंग में रहने वाले 75 लोग सकुशल बाहर निकल गए। लोगों का कहना है िकइस बिल्डिंग को 9 महीने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कहना था कि हम गरीब हैं और अगर वो इस घर को छोड़ देंगे तो वो कहा रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here