
राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा मंदिर में वृद्ध वैष्णव आसानी से दर्शनों का लाभ ले सके इसके लिए खत्री सेवा समिति नाथद्वारा की ओर से गुरुवार को एक व्हीलचेयर भेंट की। समिति अध्यक्ष जगदीश कपूर ने बताया कि व्हीलचेयर मनोज व विवेक के दादा राजनारायण व दादी गुलाबी देवी की स्मृति में देवस्थान के मुंतजिम तिलकेश पालीवाल को भेंट की। व्हीलचेयर वृद्ध वैष्णवों की सेवा के लिए उपयोग में लाई जा सकेगी। इसी तरह समिति की ओर से नाथद्वरा मुक्तिधाम में भी बैठने के लिए बेंचे भेंट की। इस अवसर पर राजकुमारी, विष्णु कुमार, राहुल, प्रेम कुमार, रमेशचंद्र व समिति सदस्य उपस्थित थे।