राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान भील समाज विकास समिति के तत्वाधान में आदिवासी भील समुदाय की ओर से रविवार को वांसोल चौराहा पर वीर योद्धा राणा पूंजा जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाणा सरपंच नांैकलाल कुमावत, गणेशलाल, विनोद सनाढ्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में एकजुट होकर समाज के उत्थान करने तथा समाज में लोगों द्वारा चलाई जा रही भ्रांतियां को दूर करने, बाल विवाह, धुम्रपान शराब जैसे व्यसनों को त्यागने, समाज के बालक-बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने, कुंभलगढ़ में समाज का आवासीय विद्यालय खोलने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। इसी प्रकार राजस्थान भील समाज विकास समिति के तत्वाधान में आदिवासी भील समुदाय की ओर से मोराना चौराहा पर समाज अध्यक्ष सम्पत्तलाल भील की अध्यक्षता में वीर योद्धा राणा पूंजा जयन्ती मनाई गई। विशिष्ट अतिथि राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल भील एवं मोतीलाल भील उपस्थित थे। कार्यक्रम में एकजुट होकर समाज के उत्थान करने तथा समाज में लोगों द्वारा चलाई जा रही भ्रांतियां को दूर करने, बाल विवाह, धुम्रपान शराब जैसे व्यसनों को त्यागने, समाज के बालक-बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने, कुंभलगढ़ में समाज का आवासीय विद्यालय खोलने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर मामा देव मित्र मंडल अध्यक्ष मोराणा बालुराम, तहसील अध्यक्ष चारभुजा राजुलाल भील एवं सोशल मीडिया प्रभारी नारायणलाल भील, राणा पूंजा संगठन सचिव धर्मचन्दर, धन्नाराम भील, जिला कोटवाली आवली की भागल शांतीलाल भील, रोडीलाल सहित कई समाजजन उपस्थित थे।