विश्व मानवाधिकार दिवस पर जिला कारागृह में जागरूकता शिविर आयोजित

0
राजसमंद। विश्व मानवाधिकार दिवस पर जिला कारागृह में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में कैदियों को विधिक जानकारी प्रदान करते प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार।

राजसमंद, चेतना भाट। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार द्वारा जिला कारागृह एवं भीम उप कारागृह का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने कारागृह की साफ-सफाई, भोजन, चिकित्सा, पेयजल, कैदियों के मानसिक व्यवहार आदि के सम्बन्ध में विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागृह में कुल 109 कैदी जो जेल की क्षमता से दो गुना अमानवीय परिस्थितियों में निरूद्ध पाए गए। जेल में गत सप्ताह प्रवेश करने वाले नवीन बंदियों से जेल विजटर्स टीम द्वारा संवाद किया गया तो अत्यंत दुखद स्थिति प्रकट हुई। इसी प्रकार भीम उपकारागृह के निरीक्षण के दौरान भी कारागृह 11 बंदी निरूद्ध पाये गये। इस मौके पर कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कैदियों को विधिक जानकारी प्रदान करतेे हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कारागृह उपाधीक्षक जसवंतसिंह, उपकारापाल जीतमल मेनारिया, प्राधिकरण के यशोदानंदन गौतम उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here