
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान पटवार संघ प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के समस्त उपखण्ड कार्यालयों पर पटवार संघ की मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपने के साथ ही एक दिन का कलमबद्ध रखा गया। ज्ञापन में बताई गई प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति को समाप्त कर लेवल 10 किए जाने, एसीपी 9, 18, 27 की बजाय 7, 14, 21, 28 व 32 किए जाने एवं पूर्व में राज्य सरकार से हुए समझौते लागू किए जाने की मांगें रखी गई। इस अवसर पर संघ जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष रोहित पालीवाल, उपशाखा सरोज बाला जोशी, मंत्री चन्द्रेश व्यास, कोषाध्यक्ष राजेश रेगर, उपाध्यक्ष रूपशंकर पालीवाल, मंत्री कीर्तन खत्री, जयराम जाट आदि उपस्थित थे।