
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान पटवार संघ प्रांतीय महा समिति के आह्वान पर सोमवार को जिला पटवार संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार दोपहर में पुरानी कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्टर कार्यालय तक मौन रैली निकाली। रैली में सबसे महिला प्रतिनिधि मंडल ने फ्लेक्स पर स्लोगन लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में थाम रखी थी। विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल, कोषाध्यक्ष रोहित पालीवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार जोशी, वासुदेव पंड्या, जिला मीडिया प्रभारी राजेश रेगर की मौजूदगी में प्रतिनिधी मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात जिला महासमिति की बैठक का आयोजन कर जिला स्तरीय पटवारियों की आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई एवं आगामी दिनों चित्तौडग़ढ़ के सांवलियाजी में आयोजित होने वाली प्रदेश महासमिति की बैठक की रूपरेखा तैयार की गई। आभार जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने ज्ञापित किया।
मानसिक रोग से ग्रसित युवक ने खुद को लगाई फांसी
राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र के स ाथिया ग्राम के लोर गांव में एक युवक ने रविवाद दोपहर बाद अपने की घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि नारायण सिंह (32) पिता चूनसिंह खरवड़ ने अपने की घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। युवक मानसिक रोग से ग्रसित था एवं पिछले काफी समय से युवक का ईलाज चल रहा था। अपने इसी रोग से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतार कर चारभुजा सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।