राजसमंद, चेतना भाट। विद्युत विभाग के जईएन एवं एईएन द्वारा जबरन विद्युत चोरी करने का मुकदमा बनाकर विद्युत कनेक्शन काटकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कुंवारिया निवासी पीडि़त मुकेश गाडरी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप विद्युत विभाग के दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए पुन: विद्युत कनेक्शन दिलाने के की मांग की है। ज्ञापन में पीडि़त ने बताया कि उसके पिता के नाम से घर के विद्युत कनेक्शन के बिल के अलावा विभाग द्वारा विद्युत चोरी को लेकर चालान बना दिया गया है। लेकिन इससे पूर्व पीडि़त ने बंदरों द्वारा विद्युत मीटर तोड़ देने की सूचना देते हुए नया मीटर लगाने के लिए प्रार्थना पत्र भी लिखा। लेकिन विभाग के लाईन मेन ने अब तक नया मीटर नहीं लगाया और एईएन एवं जेईएन ने पीडि़त के खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर लगाते हुए जबरन जुर्माना एवं बिल की राशि की वसूली की जा रही है। पीडि़ते जिला कलक्टर के अलावा सीएम, महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर को भी पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुआर लगाई है।
कोविड 19 मॉडल वैक्सीनेशन साइट का किया निरीक्षण
राजसमंद। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तर पर तैयारीया शुरू कर दी गई है। इसके तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान एवं आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में कोविड-19 मॉडल वैक्सीनेशन साईट को तैयार किया गया। जिसका निरीक्षण जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने किया। मॉडल वैक्सीनेशन साईट पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लाभार्थीयो के लिए प्रतिक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी कक्ष को साईनेज लगाकर तैयार किए गए है। वही वैक्सीनेशन साईट पर लाभार्थीयों के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना के लिए दिशा निर्देश प्रदर्शित किए गए है। आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित एवं आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने वैक्सीनेशन साईट के लिए कमरो का चिन्हीत किया जहां लाभार्थियो की सुविधा एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी पालना की जा सके।