विद्यार्थी दिवस पर विधिक चेतना एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

0
राजसमंद। विद्यार्थी दिवस के अवसर पर बाबा साहेब की जीवनी पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री प्रदान करते एडीजे।

समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे न्याय : नरेन्द्र कुमार
राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार 10 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत रविवार को प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में भगवंदा गांव में विद्यार्थी दिवस के अवसर पर विधिक चेतना एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव नरेन्द्र कुमार ने क्षमा करने की भावना पर जोर देते हुए कहां कि विधिक सेवा सप्ताह मनाने का उद्देश्य यह कि संविधान में प्रदत सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक न्याय को समाज के अंतिम कड़ी में खड़े व्यक्ति तक पहुचंाया जा सके। संविधान निर्माता भारतरत्न भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरित करते हुए बताया कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए सामाजिक भेदभाव को खत्म करने की भावना से कार्य करते हुए विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान का निर्माण किया।
विद्यार्थी दिवस पर वितरित की शिक्षण सामग्री
विद्यार्थी दिवस के अवसर पर भगवानदा कलां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय भीम युवा संगठन प्रभारी प्रकाश बोलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर बाबा साहेब की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम बाबूलाल रेगर, द्वितीय पूजा खटीक व तृतीय राहुल खटीक रहे। विजेताओं को प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात राप्रावि भगवानदा कला मैं अध्ययनरत विद्यार्थियों को जय भीम युवा संगठन अध्यक्ष धर्मेश खटीक के सहयोग से शिक्षण सामग्री वितरीत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here