विकास का मुद्दा नहीं आया रास, दो साल से परेशान मतदाताओं ने निकाली भड़ास

0

नतीजन कांग्रेस ने जिले की पांच समिति में प्रधान सीट हारी
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम यही आनें थे। के यहां पर भाजपा का पलड़ा भारी है, चुनाव परिणाम चौकाने वाले आएंगे। हुआ भी वहीं कि भाजपा ने राजसमंद पंचायत समिति में तीसरी बार बहुमत हासिल करने में सफलता हासिल की है। वहीं आमेट, कुंभलगढ़, भीम व देवगढ़ में भी भाजपा के प्रधान बन रहें है। जबकि पंचायत समिति खमनोर, देलवाड़ा एवं पंचायत समिति रेलमगरा में भाजपा पिछडक़र कांग्रेस आगे पहुंच गई। गौरतलब है कि रेलमगरा, खमनोर एवं देलवाड़ा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में आते है। जहां पर विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी के निर्देशन में चुनाव हुए है। जिसके फल स्वरूप यहां की तीनों पंचायत समितियों में कांग्रेस ने सफलता प्राप्त की है। वहीं भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़, आमेट एवं राजसमंद में भाजपा की जीत इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि इस चुनाव में न तो भाजपा के पास कोई बड़ा मुद्दा था और न ही वह किसी खास रणनीति के तहत चुनाव लड़ी। यह तो मतदाताओं की सरकार के प्रति नाराजगी थी जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और सत्ता पक्ष की नाराजगी का फायदा यहां भाजपा को मिला। वहीं दूसरी ओर भीम व देवगढ़ क्षेत्र में तो पूर्व गृहराज्य मंत्री डॉ लक्ष्मणसिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक सुदर्शनसिंह रावत का चला तूफानी दौरा भी मतदाताओं के मन को नहीं पिघला सका। वहीं उनके सुपुत्र व युवा विधायक सुदर्शनसिंह रावत की नई टीम भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई। कांग्रेस को इस चुनाव में अपने परम्परागत कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी भारी पड़ी। यहां की विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो साल में क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां कांग्रेस सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं कराया हो। उसके बावजूद भी कांग्रेस को हार का मूंह देखना पड़ा। इधर, लोगों का कहना है कि क्षेत्र के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे, जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली यह उसी का नतीजा है। ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार इस तरह से किया। मतदान के दिन जिस तरह मतदाताओं ने मतदान में विशेष रुचि नहीं दिखाई उसी दिन संकेत मिल गए थे कि उलट पुलट होने वाला है। खैर जो भी हो क्षेत्र में यह चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए चिंताजनक है, उसे इस परिणाम से सीख लेकर अपने काम करने के तरीकों को बदलना चाहिए तथा गलतियों से सबक लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here