
राजसमंद, चेतना भाट। राज्यावास गांव के गटालिया बावजी के स्थान पर मोही के भामाशाह दिलीप हिंगड़ महाजन की ओर से ठंडे पानी के लिए भेंट किए गए वाटर कूलर का रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपसरपंच गोवर्धनसिंह गौड़, कपिल सनाढ्य, बंशीलाल पंचोली, बाबूलाल पुर्बिया, रोशन कुमावत, पूजारी प्रकाश शर्मा एवं पूर्व सरपंच बाबूलाल खारोल की ओर से भामाशाह का आभार ज्ञापित करते हुए इकलाई पहनाकर स्वागत किया।