
नर्सिंग स्टाफ का इकलाई से स्वागत
राजसमंद, चेतना भाट। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी की ओर से आरके राजकीय चिकित्सालय में नर्सिंग स्टॉफ का इकलाई से स्वागत कर समाहरोह पूर्वक मनाई। जिला सयोंजक किशन गुर्जर ने बताया कि वीरांगना नाम सुनते ही हमारे मनोमस्तिष्क में रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभरने लगती है। भारतीय वसुंधरा को अपने वीरोचित भाव से गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में वीरांगना ही थीं। जिला सह सयोंजक पूजा पालीवाल ने बताया कि नारी को मन मजबूत करने की आवश्यकता है और धैर्य से आगे बढ़ कर अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें तथा प्रतिदिन ध्यान योग करें। जिला छात्रा प्रमुख साक्षी श्रीमाली ने कहा बेटियों को एबीवीपी से संकल्प लेकर आगे बढक़र देश का नाम रोशन करना चाहिए। एबीवीपी छात्र छात्राओं के हितों के साथ साथ राष्ट्र के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस अवसर पर कन्हैयालाल कुमावत, दिनेश चोधरी, देवेश पालीवाल, लीलाधर गुर्जर, अंकित आचार्य, धर्मेश गुर्जर, गोपीलाल, पल्लवी श्रीमाली, निश्चल वैष्णव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।