
-वर्षा जल संरक्षण की ली शपथ
राजसमंद, चेतना भाट। नेहरू युवा केंद्र की ओर से वर्षा जल संरक्षण पर केंद्रित कैच द रेन अभियान का शुभारंभ राजसमन्द ब्लॉक के एमड़ी गांव में किया गया। राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक विनोद कुमावत ने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा संचालित यह अभियान वर्षा जल संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए संरचित कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वर्षा जल बचाने की तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत गांव के युवा मंडल देश को जल समृद्ध बनाने की मुहिम से जुड़ेंगे। इस दौरान बंशीलाल रेगर, लछु भील, प्रेम शंकर, पप्पूलाल, त्रिलोक कुमावत, शिव कुशवाह, प्रदीप कुमार, भैरु लाल, निर्भय सिंह आदि मौजूद थे।
मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 को
राजसमंद। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में नगर परिषद राजसमंद एवं नगरपालिका देवगढ़ के आम चुनाव के लिस अर्हता 1 जनवरी को योग्य मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 3 जनवरी को बीएलओ प्रगणक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से सांयकाल 4 बजे उपस्थित रहकर नाम जोडऩे, संशोधन करवाने एवं विलोपन के लिए निर्धारित प्ररूप 3, 5 एवं 6 में आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध विकल्प महत्वपूर्ण लिंक में चौथे नम्बर पर उपलब्ध विकल्प ऑनलाईन क्लेम एवं आव्जेक्सन का चयन करके भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस विकल्प के चयन के बाद तीन विकल्प एडिसन, डिलिटेशन एवं अपडेेशन प्रदर्शित होंगें। आवेदक अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन कर नाम जोडऩे, संशोधन करने एवं विलोपन के लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही उन मतदाताओं के नाम भी जोड़े जाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेंगे।