वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दिया राज्य एवं जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान

0

राजसमन्द, चेतना भाट। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य, जिला एवं खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल माध्यम से गुरूवार को आयोजित किया गया। जिला सूचना प्रौद्योगिकी संचार कक्ष में विडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के 3 शिक्षकों को राज्य स्तरीय एवं 3 शिक्षकों को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डॉ. राकेश तैलंग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली, डाईट उपाचार्य रमेशकुमार वैष्णव, डाइट प्राध्यापक शांतिलाल जाट, दिनेश श्रीमाली, कृष्णगोपाल गुर्जर, हीरालाल कुमावत, वरदीचंद गाडरी, सहायक परियोजना समन्वयक महेन्द्रसिंह झाला, सर्वेश्वर पारीक उपस्थित थे। समारोह में राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्बोधन के बाद राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान लोकेश पालीवाल, व्याख्याता राउमावि कोशीवाड़ा, मुकेशचन्द्र सुखवाल अध्यापक राउमावि राजपुरा, लक्ष्मण काठात अध्यापक राप्रावि देवनिया को प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान दुल्हेसिंह झाला व्याख्याता राउमावि आमेट, दिनेशकुमार सनाढ्य शारीरिक शिक्षक राउप्रावि सथाना, हरिओमसिंह चुण्डावत राप्रावि पबराना आमेट को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नारायणसिंह राव, रतनसिंह चौहान, नारायणसिंह चुण्डावत ने अतिथियों का तिलक उपरना से स्वागत किया। 
ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान
ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति राजसमन्द परिसर में आयोजित किया गया। राजसमन्द ब्लॉक के उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग-अलग वर्ग में चयन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 5 में सरिता चौधरी अध्यापिका राउप्राि काढ़ा, कक्षा 6 से 8 में मोतीलाल कुमावत अध्यापक राउमावि साकरोदा-राजसमन्द और कक्षा 9 से 12 में प्रमोद पूर्बिया शारीरिक शिक्षक रामावि मजा को सम्मानित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा  मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने समस्त शिक्षकों को सम्बोधित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बताया की राजसमन्द ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में व विद्यालय के सराहनीय कार्य के लिए चयनित शिक्षक शिक्षिकाओ का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति राजेश गौराणा ने किया गया।
खमनोर   ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान सम्पन्न
खमनोर : ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का वर्चुअल कार्यक्रम में राउमावि शीशवी व्याख्याता आलोक कुमार शर्मा को शैक्षिक, सह शैक्षिक, राष्ट्रीय कार्यक्रम व विद्यालय विकास में सराहनीय कार्य करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानसहाय मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रकुमार हेड़ा द्वारा पांच हजार एक सौ रूपए, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र शॉल व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मनोज सोलिया, अवधेश गोस्वामी, गोटूलाल, चंद्रेश शर्मा, तिलकेश, हर्षिता शर्मा, नानालाल, उपेश श्रीमाली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here