वन्यजीव सदस्य राठौड़ ने किया सैवंत्री वनखण्ड का दौरा

0
राजसमंद। सेवंत्री उमरवास वन खण्ड का दौरा कर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर अभ्यारण को विकसित करने के निर्देश देते उपवन संरक्षक वन्यजीव भूपेन्द्रसिंह राठौड़।

अभ्यारण को विकसित करने को लेकर दिए दिशा निर्देश
राजसमंद, चेतना भाट। उप वन संरक्षक वन्यजीव वन विभागअधिकारी भूपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बुधवार को झीलवाड़ा रेंज के अधीन सेवंत्री उमरवास वन खण्ड का दौरा किया। उन्होंने सरपंच विकास दवे के साथ क्षेत्र में पर्यटन को विकसित करने के लिए संभावनाओं पर चर्चा की। राठौड़ ने वन्य क्षेत्र का भ्रमण कर उस में बनाए जाने वाले नालों में डीएलडी कार्य करवाने व खुले क्षेत्र में घास विकसित करने को लेकर स्थानीय कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राठौड़ के साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी झीलवाड़ा रेंजर देवेंद्र कुमार पुरोहित, सहायक वनपाल जसवंतसिंह सोलंकी, माधवसिंह चौहान, वनरक्षक नरेंद्रसिंह चुण्डावत सहित सरपंच विकास दवे, मोहनसिंह खरवड़, पप्पूदास वैष्णव, सीतारामदास सुथार, पीएल राजपुरोहित, चतरसिंह परमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here