वणाई में जैकारों के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

0
राजसमंद। वणाई में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मूर्ति स्थापित करने जाते मंदिर पुजारी एवं ग्रामीण।

नौकुडिय यज्ञशाला में 45 जोड़ों ने दी आहुतियां
कुंवारिया। समीपवर्ती वणाई गांव स्थित देवनारायण मंदिर पर महंत चेतननाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के तहत जयकारे के साथ मंदिर में देवनारायण, कालाजी-गोराजी बावजी एवं ताकाजी बावजी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की गई। गांव के देवीलाल गुर्जर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गांव के 45 जोड़ों ने नौ कुंडिय यज्ञशाला में विद्वान पंडित ओम प्रकाश के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन अनुष्ठान में आहुतियां दी। इस दौरान जयकारों से माहौल पूर्णतया भक्ति में हो गया। मूर्ति स्थापना के दौरान कई लोगों को भोपा भाव भी हुए। इस मौके पर मंदिर के भोपाजी हीरालाल, पुजारी लालूराम द्वारा विशेष श्रृंगार धरा कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सरपंच गीताबाई गुर्जर, समाज सेवी बंशीलाल चौपड़ा सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान मंदिर पर ध्वजा भी चढ़ाई गई तथा बाद में विशेष आरती की गई। इस अवसर पर सादड़ा, मादड़ा, देवरी खेड़ा, मादड़ी सहित आसपास गांव के सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here