लोहे की फाटक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

0

राजसमन्द, चेतना भाट। कोविड-19 के संक्रमण के तहत किए गए लोक डाउन के बाद से ही सभी जगहों पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधी सक्रिय हो गए है। चारभुजा क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों की वारदातों को देखते हुए एसपी भुवनभूषण यादव के निर्देशन में कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी द्वारा टीम का गठन कर क्षेत्र में चोरियों की वारदातों की रोकथाम के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। जिसमें करीब पांच दिन पूर्व झीलवाड़ा ग्राम में स्थित एक घर के बाहर लगी लौहे की फाटक को कटर की सहायता से उखाड़ कर ले गए। वारदात को लेकर मुखबीर की सूचना पर गुजरात के हिम्मत नगर में दबिश देते हुए टीम में शामिल हेडकोंस्टेबल राकेश कुमार, आसूचना अधिकारी रामकरण, कोस्टेबल भगवानाराम, भंवरदान ने झीलवाड़ा निवासी आरोपी धर्मचंद पिता प्रेमचंद खटीक व उसके साथी गिटोरिया निवासी बाबूलाल उर्फ बबलू पिता पन्नालाल खटीक को शुक्रवार को गुजरात से गिरफ्तार कर चारभुजा थाना लाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here