लोहावट में नाबालिक से गैंगरेप एवं निर्मम हत्या के मामले में बैरागी समाज ने की कार्रवाई की मांग

0

रेलमगरा। अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा एवं महिला परिषद रेलमगरा ने जोधपुर जिले के लाहोवट क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कर निर्मम हत्या करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि 20 सितंबर 2020 को नाबालिक को महिपाल बिश्नोई व उसके साथियों ने हत्या कर रेलवे लाइन पर डाल दिया और व्यक्ति के साथी लड़की को कई दिनों से धमका रहे थे। जबकि लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो उसको अपने हाथ से उठाकर ले गए और उसके साथ गैंग रेप करके उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को रेलवे पटरी पर डाल दिया। इस प्रकरण की पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री के गृह जिले का प्रकरण है इस प्रकरण पर यदि कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो पूरे प्रदेश के साथ अन्य जगहों पर बेटियां कैसे सुरक्षित रह पाएगी। आए दिन नाबालिक लड़कियों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। इस तरह की अपराधिक घटना से वैष्णव समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। रेलमगरा ब्लॉक के अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद उक्त घटना की निंदा करता है और पुलिस के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की मांग।

इस प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान संरक्षक लक्ष्मण दास वैष्णव, अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रकाश दास वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी महिला परिषद राजसमंद जिलाध्यक्ष श्यामा वैष्णव, कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, सहायक कोषाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, संयोजक दिलीप वैष्णव, प्रचार मंत्री कन्हैयालाल वैष्णव, प्रवक्ता पिंकेश वैष्णव, श्याम दास वैष्णव सहित समाज के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here