लेफ्ट केनाल के काश्तकारों ने पानी देने की मांग

0
राजसमंद। राजसमंद झील से लेफ्ट केनाल से सिंचाई के लिए पानी छोडऩे की मांग को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते किसान।

कुंवारिया। समीपवर्ती मादड़ी के देवनारायण मन्दिर पर रविवार को घाटी के उपसरपंच विजय प्रकाश सनाढ्य की अध्यक्षता में काश्तकारों की बैठक हुई काश्तकारों ने राजसमंद झील से सिंचाई के लिए लेफ्ट कैनाल के काश्तकारों को पानी दिलाने की मांग की है। काश्तकारों ने बैठक में बताया कि राजसमंद झील में करीब 14 फीट पानी है इसमें रिजर्व के बाद 7 फीट पानी किसानों के लिए सिंचाई के लिए देने की मांग की है ताकि किसान अपने खेतों में फसलों की पैदावारी कर सके और अपना जीवन यापन कर सके। बैठक में चर्चा की है कि किसान इस बार अपने खेतों में अपनी आय बढ़ाने के लिए सरसों और चना कि फसल बोना चाहते हैं इसके लिए किसानों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से भी पानी दिलाने की मांग की। बैठक में बंशीलाल चोपड़ा, वार्डपंच भेरुलाल जाट, बद्रीलाल जाट, पृथ्वीराम जाट, फियावड़ी पूर्व सरपंच छगनलाल जाट, मनोहरसिंह राठौड़, अवदेशसिंह चारण, कालूलाल पुर्बिया, उमरावखान, मांगीलाल, उदयराम, अभयसिंह, छोटूलाल श्रीमाली, शंकरसिंह सहित भावा, सोनियाणा, डुमखेड़ा, महा सतियों की मादड़ी, रावो का खेड़ा, फियावड़ी, आकोदिया का खेड़ा, कुंवारिया, खाखलिया का खेड़ा, रूपा खेड़ा, घाटी आदि गांव के काश्तकार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here