उदयपुर। कंगना के भाई अक्षत की शादी के बाद इन दिनों एक और शाही शादी लेकसिटी में काफी चर्चा में है। यहां पर टाॅलीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडिला की शादी होने जा रही है। इसको लेकर उदयपुर टाॅलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। बुधवार को निहारिका चैतन्य के साथ सात फेरे लेगी। मंगलवार को निर्माता अभिनेता नागा बाबू की बेटी व चिरंजीवी की भतीजी की इस शाही शादी में शामिल होने के लिए पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे।

उदय विलास होटल में होने जा रही शादी में अभी तक नागा बाबू के भाई चिरंजीवी, अभिनेता रामचरण अल्लू अर्जुन सहित कई टाॅलीवुड सितारे पहुंच गए है। मंगलवार को होटल में मेहंदी व संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें चिरंजीवी अल्लू अर्जुन ने जमकर डांस किया। चिरंजीवी दुल्हन के चचेरे भाई है और अल्लु अर्जुन उनके रिश्तेदार है।
