नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर पालिका के वार्ड संख्या 38 में पार्षद पूरण श्रीमाली के नेतृत्व में लालबाग की कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण किए गए पार्षद पूरण श्रीमाली ने बताया कि लालबाग मित्र मंडल के सदस्य के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वार्ड की कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। और लालबाग मित्र मंडल ने अपने सभी साथियों के जन्मदिन व खास अवसरों को सामाजिक कार्य कर मनाने का फैसला लिया है इसी कड़ी में मंगलवार को चंद्रप्रकाश सुथार के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश माली हर्षवर्धन, शेखर , कपिल लोढ़ा, गोविंद श्रीमाली, चंद्र प्रकाश सुथार, प्रकाश माली , तरुण श्रीमाली, लक्की लोहार, विष्णु लोहार, पंकज जैन, भरत प्रजापत, महेश, शेखर, सेवाराम माली, दीपेश शर्मा, नरेश लोहार, रूद्र जोशी , पार्षद पूरण श्रीमाली व लालबाग मित्र मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।