रोडवेज ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा भतीजे की मौत

0
राजसमंद। भीलवाड़ा-राजसमंद राजमार्ग पर फियावड़ी के समीप हुए सडक़ हादसे के दौरान घटना स्थल जमा भीड़।

अपने रिश्तेदारों से मिलकर जा रहे थे मृतक
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कुंवारिया थाना क्षेत्र के फियावड़ी के पास भीलवाड़ा-राजसमंद राजमार्ग पर बुधवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे है, जो फियावड़ी में अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लालपुर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही कुंवारिया थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि रोड़वजे बस व मोटर साइकिल की टक्कर में रूपसिंह पिता रामचंद्रसिंह (62) लादूसिंह पुत्र सोहनसिंह (50) निवासी सेणुंदा जिला भीलवाड़ा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों मृतकों के शवों को कुरज अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया है। घटना स्थल पर कई लोगों की भीड़ लग गई। बताया कि मृतक फियावड़ी में रिश्तेदार के यहां आए हुए थे जो वापस कुंवारिया के पास लालपुर जाने के लिए निकले की फियावड़ी से महज आधे किमी दूर भैरुनाथ हॉटेल के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने मोटर साईकिल को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में मोटर साईकिल चालक सहित सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना में मृतकों के सिर फट गए जिससे शव लहूलुहान हो गए, एक युवक के सिर से निकले चिथड़े डिवाडर के बिच जा गिरे, जिसे थैली में भरकर ले गए। पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर चाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here