राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर परिषद की ओर से मंगलवार को उप नगर धाईन्दा एवं जावद में रैली निकाल कर आमजन को कोरोना के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। आयुक्त जर्नादन शर्मा ने बताया कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना प्रचार सामग्री के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव की जानकारी दी। साथ ही रैली में नो मास्क नो एंट्री, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, मास्क ही बचाव है, नियमित हाथा धोने आदि नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रबंधक सुनील यादव, प्रेमलता पालीवाल सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।