राजसमंद, चेतना भाट। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में लगे कार्मिकों की इस बार काली दिपावली मनी। योजना के कार्मिकों का नियमितिकरण तो दूर, वे 8 माह से मानदेय को तरस रहे है। कोरोनाकाल में भी नियमित सेवाऐं देने के बाद भी दीपोत्सव उन्हे आर्थिक संकट से जूझना पड़ा, प्रदेश के करीब 107 कार्मिकों सहित जिला परिषद में कार्यरत 3 कार्मिकों को अप्रेल 2020 से मानदेय नहीं मिलने के चलते बडा संकट चल रहा है। इस सम्बन्ध में समय-समय पर राज्य एवं जिले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया परन्तु किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही नहीं की गई।