राजसमंद, चेतना भाट। मोहन लाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी ने चेतना रावत को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है। चेतना ने मीरा गल्र्स कोलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आभा गुप्ता के निर्देशन में व्यावसायिक और अव्यवसायिक पाठयक्रम के विद्याथियों की प्रवरण युक्ति, स्वाभिमान एवं जीवन शैली संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है।