राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा मंडल की बैठक शनिवार को नरसिंह द्वार अखाड़े में विहिप एवं ग्राम रामोत्सव समिति जिला प्रमुख राकेश हिंगड़ के सानिध्य में सम्पन हुई। जिसमें चारभुजा मंडल सदस्यों को 27 दिसंबर से 15 फरवरी तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर निधि धन संग्रह का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां करते हुए अलग-अलग मंडलों में 12 लोगों की टीम बनाई गई। टीम गांवों में जाकर धन संग्रह कर के रामजन्म भूमि मंदिर के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोपाल गुर्जर, भगवानलाल सेवक, धनराज सेवक, सत्यनारायण वैष्णव, मनीष पालीवाल, सत्येन्द्र सेन, ललित गुर्जर, भारत सेन, लक्ष्मण सेवक, धर्मचनंद सेन, प्रभुलाल गुर्जर, संपत पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
खमनोर-देलवाड़ा के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत
खमनोर। पंचायत समिति व जिला परिषद के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शिशोदा भेरू बावजी के पूजारी विजयसिंह व रूपसिंह चदाणा ने उपरणा व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, जिपस सूरज देवी, रतन कुंवर, खमनोर प्रधान भैरूलाल वीरवाल, उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, देलवाड़ा उप प्रधान रामेश्वरलाल खटीक, पंसस श्रवणसिंह, चन्द्रशेखर पालीवाल, झूमली गमेती, सविता कुंवर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापसिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुंठवा सरपंच शम्भूसिंह कड़ेचा, उप सरपंच रघुनाथसिंह चुण्डावत, सायों का खेड़ा सरपंच माया मुकेश पुरोहित, दशरथ सिंह, श्याम सिंह मौजूद थे। इस दौरान खमनोर प्रधान ने शिशोदा खुर्द में खेड़ा माता मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।