
राजसमंद, चेतना भाट। मॉर्निंग क्लब द्वारा आयोजित हीरो कप रात्रिकालिन प्रथम जिला स्तरीय 5 दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भगवतसिंह गुर्जर व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, पार्षद नारायण सुथार, पूर्व पार्षद सम्मत खींची, नाथूलाल खींची, सम्पत पहाडिय़ा थे। अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के पीरू खींची व सलीम खान ने अतिथियों का तिलक व ईकलाई पहनाकर स्वागत किया।
भील बस्ती में बांटी मिठाई एवं पूजन सामग्री
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान के तत्वावधान में दीपोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे निर्धन के चेहरे पर भी लाएं मुस्कान अभियान के तहत बुधवार को कांकरोली स्थित आसोटिया भील बस्ती में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरण, मानवीय आचरण गोष्ठी व कोरोना बचाव स्वास्थ्य वार्ता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाजसेवी मंजूलता श्यामसुन्दर नवाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने बस्तीवासियों को शुद्ध देशी घी से निर्मित ताजी मिठाई एवं पूजन सामग्री के पैकेट वितरण किए। इस दौरान डॉ. खिलनानी ने कहा कि दीपावली पर्व पर बस्ती में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। इंसान वही है जिसके आचरण से इंसानियत प्रकट होती हो। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का शिक्षण जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान लोगों को मास्क वितरण किए वहीं कोरोना से बचाव के उपाय भी समझाए।
