राजसमंद, चेतना भाट। राजसमन्द के संस्थापक राणा राजसिंह की जन्म जयन्ती पर बुधवार को उनका स्मरण करते हुए जेसी गु्रप की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गु्रप अध्यक्ष एवं नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक के सान्निध्य में यहां जलचक्की तिराहे पर हुए कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राणा राजसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने राणा राजसिंह के जीवन वृत्त एवं राजसमन्द के प्रति योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके शासन काल में सम्पूर्ण क्षेत्र काफी समृद्ध एवं यहां का आम जनमानस सुखी व खुशहाल था। राणा राजसिंह द्वारा निर्मित ऐतिहासिक राजसमन्द झील नायाब उपहार है जो विश्व प्रसिद्ध है। कई सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे इतिहास में अमर है जिन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में पार्षद हेमंत रजक, नारायण गिरी, दिलीप गुर्जर, अविनाश गौरवा, लक्की माली, नरेन्द्रसिंह, दयाराम बैरवा, हारून मोहम्मद, अनिल कुमावत, बंटी तरवाड़ी, ललित कुमावत, राधे कुमावत, दिनेश गौरवा आदि उपस्थित थे।