राज क्लब प्रीमियर लीग का खिताब आशापुरा क्बल खटामला के नाम

0
राजसमंद। राज क्लब प्रीमियर लीग की विजेता टीम आशापुरा क्लब खटामला को पुरस्कार के रूप में ट्रोफी व 35 हजार रूपये नकद प्रदान करते अतिथि।

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के बालकृष्ण स्टेडियम में राज क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राज क्लब प्रीमियर लीग का समापन रविवार सायंकाल हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति आशा पालीवाल, विशिष्ट अतिथि अर्जुन पालीवाल, राज क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल, पार्षद ब्रजेश पालीवाल, अंकित पालीवाल ऑलम्पिया, कुलदीप शर्मा, शंकर सचदेव, विकास सोनी, तरुण सनाढ्य, घनश्याम पालीवाल, दाऊ पालीवाल, ललित सिंह राजपूत, हेमंत पालीवाल थे। जबकि अध्यक्षता युवा फुटबॉल खिलाड़ी मनोज हाड़ा ने की। प्रतियोगिता में आशापुरा क्लब खटामला विजेता व उपविजेता ब्राण्ड हब टीम रही। अतिथियों ने विजेता टीम आशापुरा क्लब खटामला के ऑनर प्रेमसिंह चौहान को 35 हजार नकद, ट्रोफी तथा उपविजेता ब्रान्ड हब टीम के ओनर हेमंत पालीवाल को 15 हजार नकद ओर ट्रॉफी प्रदान की। राज क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबला आशापुरा क्लब खटामला और ब्रांड हब टीम के बीच हुआ। जिसमें आशापुरा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। आशापुरा क्लब खटामला के स्कोर का सामना करने उतरी ब्रांड हब टीम 77 रन पर ही ऑल आउट होते हुए सीमट गई। जिसके चलते आशापुरा क्लब खटामला ने मुकाबला 41 रन से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। संचालन तरुण सनाढ्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here