राज क्लब प्रीमियम लीग का शुभारंभ

0
राजसमंद। राज क्लब प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते सभापति सुरेश पालीवाल एवं क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल।

राजसमंद, चेतना भाट। राज क्लब प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल व सभापति सुरेश पालीवाल द्वारा कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में किया। इस दौरान सभापति ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर हौंसला अफजाई करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। सभापति ने बल्ले से गैंद को शॉट मारते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रीमियम लीग का प्रथम मैच युवी क्लब नाथद्वारा व वीर तेज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें युवी क्लब ने वीर तेजा क्लब को 57 रनों से मात दी। इस प्रथम मुकाबले में मेन ऑफ दे मैच प्रहलाद प्रजापत रहा। दूसरा मुकाबला रेमण्ड शॉप व गायत्री क्लब के बीच हुआ। जिसमें गायत्री क्लब ने रेमण्ड शॉप को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में सागर मेन ऑफ द मैच रहा। इसी प्रकार तीसरा मैच आशापुरा खटामला व कोहिनूर अगरबत्ती के बीच खेला गया। जिसमें आशापुरा खटामला ने कोहिनूर अगरबत्ती को 48 रन से हराया। इस मैच में नदीम मेन ऑफ द मैच रहा। चौथे मैच में राधे क्लब ने सचदेव क्लब को 9 रन से हराया। आखिरी मैच में कोहिनूर अगरबत्ती व वीर तेजा क्लब में हुआ। जिसमे तेजा क्लब ने कोहिनूर अगरबत्ती को 22 रन से हराया व हेमेंद्रसिंह नैना ने मेन ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here