राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

0

राजसमन्द,चेतना भाट। देश प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एबीवीपी द्वारा जिला सयोंजक किशन गुर्जर के नेतृत्व में सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। गुर्जर ने बताया कि राज्य में लगातार बढ़ती हत्याएं, लूट, बलात्कार जैसी निंदनीय घटनाओं को लेकर राज्य सरकार एवं पुलिस की विफलता के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। राज्य में हर रोज होने वाली हिंसक एवं निंदनीय आपराधिक घटनाओं के कारण प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति में भय व्याप्त है। जिला सहसंयोजक भगवतसिंह चारण ने बताया कि राज्य में दिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस अवसर पर सह संयोजक पूजा पालीवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य चेतन जोशी, छात्र नेता नीलेश पालीवाल, गणपतसिंह, जयेश पालीवाल, नगर मंत्री राकेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here