
राजसमंद, चेतना भाट। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राजीविका परियोजना द्वारा कुंभलगढ़ ब्लॉक के धानी क्लस्टर में बने सहायता समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए वहां पर उपस्थित 170 महिलाओं का शुक्रवार को पड़ासली ग्रामीण बैंक द्वारा हाथों-हाथ बीमा किया गया। बीमा मात्र 12 रूपए लेकर किया जा रहा है। जिला प्रबंधक कमल कुमार मारू ने बताया कि महिलाओं का बीमा होने से उनको सभी तरह की आर्थिक सहयोग के साथ दुर्घटना बीमा एवं अन्य लाभ मिल सकेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्यामलाल तेली, क्लस्टर प्रबंधक रेखा रेबारी, बैंक मित्र कलस्टर कोर्डिनेटर बीएफ सहित क्लस्टर महिलाएं उपस्थित थी।
आरएएस में चयनित अभ्यार्थियों से रूबरू होगी सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय
राजसमंद, चेतना भाट। आरएएस में चयनित अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए जिला प्रशासन की पहल पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिनेश रॉय सापेला द्वारा शुरू की गई विजय भव: योजना के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहीं एवं राजनैतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय रविवार सुबह 11 बजे आरएएस में चयनित अभ्यार्थियों से रूबरू होगी। अरूणा राय 1968 से 1975 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्य किया। उनके योगदान के लिये उन्हें मैगससे पुरस्कार एवं मेवाड़ सेवाश्री आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वे राजस्थान के निर्धन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये किये गये प्रयास के लिये विशेष रूप से जानी जातीं हैं। भारत में सूचना का अधिकार लागू करने के लिये उनके प्रयत्न एवं योगदान उल्लेखनीय हैं। वो जिले के देवडूंगरी गांव से सम्पूर्ण देश में संचालित मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष भी हैं।