
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सालमपुरा स्थित राप्रावि में जिलाध्यक्ष नारायणसिंह चुण्डावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अतिथि के रूप में प्रदेश उप सभाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी, जिला सभाध्यक्ष मनोज कुमार पालीवाल, जिला मंत्री यशवंत कुमार जोशी, जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम शर्मा, पूर्व जिला सभाध्यक्ष छीतरसिंह रावत, जिला महिला उपाध्यक्षा मधु पालीवाल उपस्थित थे। जिला संगठन मंत्री राजेन्द्रसिंह चुण्डावत ने सर्वप्रथम सत्र 2020-21 के सदस्यता अभियान पर चर्चा की। जिसमें कुल 9 शाखाओं से 3 हजार 440 सदस्य बनने पर हर्ष व्यक्त किया। बैठक में सर्व सम्मति से प्रथम चरण में उपशाखा कुंभलगढ़, खमनोर, रेलमगरा में आगामी 3 जनवरी, द्वितीय चरण में उपशाखा आमेट, देवगढ़, नाथद्वारा में 10 जनवरी व तृतीय चरण में उपशाखा भीम, चारभुजा में 17 जनवरी व राजसमंद में आगामी 24 जनवरी को निर्वाचन विज्ञप्ति पारित की गई। जिसमें कुंभलगढ़ के लिए किशनसिंह चुण्डावत, उदयलाल पालीवाल, खमनोर में ऋषिकेश गुर्जर, विनोद कुमार कुमावत, रेलमगरा में ईश्वरसिंह कुंपावत, विनोद आचार्य, आमेट में यशवंत कुमार जोशी, राजेश सोनी, देवगढ़ में जयरामसिंह गहलोत, राजसिंह चौहान, नाथद्वारा में मनोज कुमार पालीवाल, सुनील कुमार माली, भीम में देवेन्द्रसिंह कच्छावा, नारायणसिंह चुण्डावत, चारभुजा में यशवंत कुमार जोशी व मधु पालीवाल एवं राजसमंद में राजेन्द्रसिंह चुण्डावत, सद्दीक मोहमत नीलगर को उपशाख चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभाग संगठन मंत्री उदयपुर, राजसमंद का जिला कार्यकारिणी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कुंभलगढ़ उपशाखा अध्यक्ष रोशनलाल टांक, उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लौहार, खुशाल दास वैष्णव, कमल पुरी गोस्वामी, हरिओम सिंह चुण्डावत, राजूसिंह रावत, मंत्री भीम आदि जिला कार्यकारिणी उपशाखा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।