• 28 सितंबर को पहला, 4, 6 और 10 अक्टूबर को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव होगा।
• कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है।
राजस्थान। राज्य में भगवान के पट खुलने के बाद पहली अच्छी खबर आई। इस खबर के मुताबिक 26 जिलों में राजस्थान पंचायत चुनाव होंगे। जिसकी तैयारियां पहले से ही राज्य निर्वाचन आयोग करके बैठा था। आयोग के जारी आदेश के मुताबिक 26 जिलों में चुनाव होंगे। यहां 3848 पदों के लिए 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चार चरणों में मतदान होगा। इसको लेकर सोमवार को चुनाव आओगे से आचार संहिता लागू की। 28 सितंबर को पहला, 4, 6 और 10 अक्टूबर को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव होगा। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे, जो कोरोना के चलते टल गए। जिसे कोर्ट ने 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।



इस बार ये होगा बदलाव
इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। इसके अनुसार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है, जो सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए मतदान करवाया जाएगा।