राजस्थान नर्सेस यूनियन की कार्यकारिणी का विस्तार

0

राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान नर्सेस यूनियन जिलाध्यक्ष मुकेश आमेटा, जिला संयोजक लोकेन्द्रसिंह व केलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ललित मोहन गुर्जर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में केलवाड़ा खण्ड की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। मीडिया संयोजक राकेश पालीवाल ने बताया बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष ललित मोहन गुर्जर की अनुशंषा पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगदीशसिंह रावत, ज्योतिष डोडा, उपाध्यक्ष पद पर योगेश, महेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज आमेटा, मीडिया प्रभारी प्रवक्ता प्रकाशचन्द्र परिहार, सलाहकार समिति निर्भयसिंह, ज्योतिष डोडा, मनोज आमेटा एवं योगेश, महिला प्रकोष्ठ एवं महिला कार्यकारिणी समिति में स्मिता, सोनू सांसी आदि को नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को नर्सेस हित में कार्य करते हुए अपने अपने पद के कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष आमेटा व जिला संयोजक लोकेन्द्रसिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here