
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान कानूनगो संघ जिला शाखा की जिला कार्यकारिणी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह के सानिध्य में संपन्न हुए। जिसमें संपूर्ण कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ एवं सभा अध्यक्ष के पद पर नीरज सरावगी, जिलाध्यक्ष के पद पर जगदीश पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोरावरसिंह, उपाध्यक्ष सुनील पालीवाल, कोषाध्यक्ष हरलाल पुर्बिया, जिला मंत्री दुर्गाशंकर तेली, संगठन मंत्री रमेश सिंह को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी द्वारा सलाहकार के रूप में सिराज खान बालोत, रविंद्र श्रीमाली, हस्तीमल महात्मा, गोविंदसिंह, गिरजा लोहार, कमलेश पुरोहित, बाबूलाल नरनोलिया को मनोनित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार व पूर्व जिलाध्यक्ष कानूनगो संग भीमराज जीनगर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाई। संचालन हरलाल पुर्बिया ने किया एवं सभा अध्यक्ष नीरज सरावगी एवं जिला अध्यक्ष जगदीश पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।