राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से सोमवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 9, खमनोर ब्लॉक से 9, आमेट से 3, रेलमगरा से 2, कुंभलगढ़ से 2 व्यक्ति है। संक्रमित व्यक्तियों की स्थिति के अनुसार संस्थागत एवं होम आईसोलेशन में रखा गया है। साथ ही पोजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगो के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने कि प्राप्त रिपोर्ट में राजसमंद शहर से 30 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुुरष, 36 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय युवती, राजसमंद के ग्रामीण क्षैत्र से 45 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय वृद्ध, खमनोर ब्लॉक के देलवाड़ा से 25 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय किशोर, 23 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, आमेट के ग्रामीण क्षैत्र से 28 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय पुरुष, 64 वर्षीय वृद्ध, रेलमगरा के दरीबा से 25 वर्षीय दो युवक, कुंभलगढ़ ब्लॉक से 70 वर्षीय वृद्ध तथा 65 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।