राजसमन्द : वैध नामांकित 329 उम्मीदवारों के 336 वैध नामांकन

0

पंचायत समिति के संवीक्षा सूची, कुल 451 उम्मीदवारों के 474 नाम निर्देशन पत्रों में से

राजसमन्द। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 2020 के निर्वाचन के लिये विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची समीक्षा के उपरान्त आज मंगलवार को जारी कर दी गई। जिले की कुल 8 पंचायत समितियों से कुल 451 उम्मीदवारों ने 474 नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त हुए जिसमें से 138 नामांकनों के रिजेक्ट हो जाने के बाद वैध नामांकित 329 उम्मीदवारों के 336 वैध नामांकन मिले। जारी सूची के अनुसार पंचायत समिति आमेट से कुल 56 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 16 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 40 के वैध नामांकन 40, भीम से कुल 48 नाम निर्देशन प्राप्त हुए। जिसमें से 6 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 42 के वैध नामांकन 42, देवगढ़ से कुल 44 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 7 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 37 के वैध नामांकन 37, देलवाड़़ा से कुल 50 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 16 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 35 के वैध नामांकन 35, कुम्भलगढ़ से कुल 59 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 20 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 43 के वैध नामांकन 43, खमनोर से कुल 72 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 26 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 51 के वैध नामांकन 51, रेलमगरा से कुल 78 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 38 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 46 के वैध नामांकन 46 व राजसमन्द पंचायत समिति से कुल 44 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें से 9 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 35 एवं जिनके वैध नामांकन 42 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here