राजसमन्द। जिला मुख्यालय राजसमन्द पर एवं जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालय पर पटवारियों की वेतन विसंगति में सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौते एवं पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति आदि के मद्देनजर ग्रेड पर 3600 अथवा एल 10 किए जाने एवं संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों एवं संगठन की ओर से समय-समय पर दिए ज्ञापनों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। पटवार संघ जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बताया कि इस मौके पर जिला महामंत्री इम्तियाज मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष रोहित पालीवाल, राजसमन्द उपशाखा अध्यक्ष सरोजबाला जोशी, कुंवारिया उपशाखा अध्यक्ष शशांक सनाढ्य, मंत्री चन्द्रेश व्यास, उपाध्यक्ष रूपशंकर पालीवाल लक्ष्मीलाल कुमावत, कालूराम कुमावत, जयराम पूनिया आदि मौजूद थर। उन्होंने बताया कि राजसमन्द जिले में भी सभी पटवारी द्वारा अपने अपने उपखण्ड मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ में भाग लिया गया ।